स्वामी श्रद्धानंद जी बलिदान दिवस
CLASSES II & III
श्रद्धानंद की याद सबको दिला दो
ये शुद्धि का डंका जगत में बजा दो।
विद्यालय प्रांगण में 21 दिसंबर 2023 को स्वामी श्रद्धानंद जी का बलिदान दिवस मनाया गया। स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती भारत के शिक्षाविद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा आर्यसमाज के संन्यासी थे,जिन्होंने स्वामी दयानन्द सरस्वती की शिक्षाओं का प्रसार किया। वे भारत के उन महान राष्ट्रभक्त संन्यासियों में अग्रणी थे, जिन्होंने अपना जीवन स्वाधीनता, स्वराज्य, शिक्षा तथा वैदिक धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित कर दिया था। विद्यार्थियों ने इस उपलक्ष में एक बहुत ही सुंदर सी कविता प्रस्तुत की। जिसके चंद बोल कुछ इस प्रकार हैं –
यूं तो इस दुनिया में पैदा कई इंसान होते हैं,
याद उनकी मनाई जाती है जो महान होते हैं।
जिनके सीने में देश और कौम के गम पलते हैं,
लाचार मजबूर को देख जिनके लहू उबलते हैं।
ऐसे इंसान दुनिया में बहुत कम होते हैं,
दूसरों के दुख व दर्द ही जिनके गम होते हैं।