आर्य युवा गतिविधि
8 जुलाई 2024
विद्यालय प्रांगण में 8 जुलाई 2024 को आर्य युवा गतिविधि का आयोजन किया गया। इसमें कुछ विद्यार्थियों ने विभिन्न महापुरुषों( जैसे रानी लक्ष्मी बाई, स्वामी दयानंद सरस्वती , महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, महात्मा हंसराज आदि) की वेश भूषा धारण कर , उनकी चारित्रिक विशेषताएं बताई। कुछ विद्यार्थियों ने ईश्वर महिमा पर आधारित भजन गायन किया, जिस से कक्षा व उसके आसपास का वातावरण संगीतमय हो गया। सभी कक्षाओं ( कक्षा दूसरी और तीसरी) के विद्यार्थियों के लिए ॐ का हेडगियर बनाना अनिवार्य था। बहुत ही सुंदर प्रस्तुति के साथ इस गतिविधि का समापन हुआ। विद्यार्थियों ने सीखा कि हमें कैसे एक अच्छा नागरिक बन ना चाहिए, किस प्रकार नैतिक मूल्यों का विकास करना चाहिए व त्याग की भावना विकसित करनी चाहिए।
Healthy and worthy values are inculcated by these activities
ReplyDeleteCongratulations children for wonderful performance